भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ महीने पहले सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसके आवेदन की शुरुआत 22/11/2023 से 12/12/2023 के बिच में चलाई गई थी और उसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 में किया गया था, और अब आयोग द्वारा SBI Circle Based Officer CBO Interview Letter 2024 उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस लिखित परीक्षा में भाग लिया था और वो अपने इंटरव्यू लेटर का इंतज़ार कर रहे है तो आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये से अपने इंटरव्यू लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, और वो सभी अपने इंटरव्यू लेटर का इंतज़ार कर रहे है, तो अब आप अपना एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर इंटरव्यू लेटर 2024 आधारिक वेबसाइट के ज़रिये आसानी से निचे बताए गए तरीके को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।
SBICircle Based Officer CBO Interview Letter 2024
भारतीय स्टेट बैंक परीक्षा भर्ती के लिए Interview Letter आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर उपलब्ध होगा, जिन उम्मीदवारों ने भारतीय स्टेट बैंक के पदों के खिलाफ आयोजित भारतीय स्टेट बैंक पोस्ट में भाग लिया था, उन सभी का रिजल्ट भी आचुका है और अब आयोग ने इंटरव्यू लेटर भी जारी होने की घोषणा कर दी है, प्रत्येक व्यक्ति SBI Circle Based Officer CBO Interview Letter 2024 डाउनलोड करके इसे देख सकते है।
SBICircle Based Officer Interview Letter 2023 डिटेल्ड इनफार्मेशन
उम्मीदवार के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री और स्थानीय भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
Category Wise Post Details
General
2157
EWS
527
OBC
1421
SC
787
ST
388
SBICircle Based Officer CBO Interview Letter 2024 को केसे डाउनलोड करें ?
अगर आप SBICircle Based Officer CBO Interview Letter 2024 देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने इंटरव्यू लेटर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।।
SBICBO Interview Letter 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
वरना हमारे द्वारा नीचे दिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा उसमे अपनी लॉगिन डिटेल्स भर कर Login करे।
इसके बाद आप अपने इंटरव्यू लेटर को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं।