हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा में सहायक अभियंता (AE) के 120 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन 2024 जारी की थी। इस भर्ती के आवेदन की शुरुआत 01/12/2023 से 23/12/2023 के बीच मे चलाए गए थे और अब आयोग द्वारा HPSC AE Admit Card 2024 जारी होने की घोषणा कर दी गई है। आप इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को इस पोस्ट में नीचे बताए गए तरीके से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
HPSC सहायक अभियंता AE परीक्षा का आयोजन 08 सितंबर 2024 में होगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें सहायक अभियंता AE परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए और आपने परीक्षा के सिलेबस को जल्द ही पूरा कर ले क्योंकि परीक्षा होने में बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार HPSC AE Admit Card 2024 देखना और डाउनलोड चाहते हैं तो इस पोस्ट की सहायता से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके को विस्तार से जानेंगे।
HPSC AE Admit Card 2024
HPSC सहायक अभियंता AE भर्ती के पदों लिए कई छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है इस पोस्ट के लिए आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है जिनके पास संबंधित विषय में मास्टर और बी.एड की डिग्री है। ये छात्र वर्तमान में HPSC AE Admit Card 2024 जो परीक्षा देने के लिए आवश्यक है। आपको बता दे की एचपीएससी एई परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो चुका हैं, जिसे आप महत्वपूर्ण लिंक्स की टेबल में दिए लिंक की साहेता से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
HPSC AE Admit Card 2024 का संक्षिप्त विवरण
भर्ती का नाम
HPSC AE Recruitment 2023
भर्ती बोर्ड का नाम
Haryana Public Service Commission (HPSC)
पद का नाम
सहायक अभियंता AE
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
वेतन
—
पदों की संख्या
120 पद
आधिकारिक वेबसाइट
https://hpsc.gov.in/
HPSC AE Admit Card 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुआत
01/12/2023
आवेदन करने की आख़िरी तिथि
23/12/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तारीख़
23/12/2023
परीक्षा की तारीख़
08/09/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख़
05/09/2024
आंसर की जारी होने की तारीख़
अघोषित
HPSC सिविल सेवा भर्ती मेंस परीक्षा तारीख़
30-31 मार्च 2024
आवेदन फीस
पुरुष
1000/- रुपये
एससी/बीसी/ईबीपी/ईएसएम
250/- रुपये
महिला
250/- रुपये
दिव्यांग
250/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का तरीका
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
आयु सीमा – 01/01/2023
न्यूनतम आयु (Min)
18 वर्ष
अधिकतम आयु (Max)
42 वर्ष
आयु में छूट
इसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।
एचपीएससी एई भर्ती वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 120
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर (Civil)
104
अभ्यर्थी के पास सिविल में बी.ई./बी.टेक. होना आवश्यक है।
असिस्टेंट इंजीनियर (mechanical)
09
अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल में बी.ई./बी.टेक. की डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट इंजीनियर (Electrical)
07
अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल में बी.ई./बी.टेक. होना आवश्यक है।
HPSC AE Admit Card 2024 को कैसे करे डाउनलोड?
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके है, वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके एचपीएससी एई परीक्षा एडमिट कार्ड को देख सकते है।
HPSC AE एडमिट कार्ड 2024 करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “एडमिट कार्ड” डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर दे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को “User ID and Password” को सही-सही भरना होगा।
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी परीक्षा तिथि और शहर का विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.